15 करोड़ को तीन माह मुफ्त अनाज और एक करोड़ पटरी दुकानदारों को एक हजार रुपए

एनटी न्‍यूज, लखनऊः सरकार कोरोना बंदी के दौरान उत्‍तर प्रदेश के एक करोड़ अधिकृत पटरी दुकानदारों को एक हजार रुपए का गुजारा भत्‍ता देगी. लाखों की संख्‍या में पटरी दुकानदारों को इसका लाभ मिलेगा. दूसरी ओर सरकार 15 करोड़ बीपीएल लोगों को तीन महीने तक मुफ्त अनाज सरकार देती रहेगी. कोरोना बंदी को 24 मई तक बढ़ा दिया गया है. जिसके साथ कुछ अन्‍य अहम फैसले राज्‍य सरकार की कैबिनेट ने किए हैं.

24 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, योगी का फैसला

कैबिनेट निर्णय:

1  निशुल्क टेस्ट , निशुल्क उपचार , निशुल्क वैक्‍सीनेशन  सरकार द्वारा कराया जा रहा है. 45 प्लस को भारत सरकार एवं 18 प्लस को राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा.

2. लगभग एक करोड़ रेहड़ी पटरी खोमचा पल्लेदार श्रमिक नाई मोची हलवाई को एक माह का एक हज़ार का भरण पोषण भत्ता

3. पंद्रह करोड़ पात्र गृहस्थी एवं अंत्‍योदय राशन कार्ड के लभर्थियों को पाँच किलो निशुल्क खाद्यान्‍न  प्रति यूनिट तीन माह के लिए.

तो कोरोना काल में चंदन अस्‍पताल को एलडीए बिना नीलामी दे रहा बेशकीमती जमीन

Be the first to comment on "15 करोड़ को तीन माह मुफ्त अनाज और एक करोड़ पटरी दुकानदारों को एक हजार रुपए"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*