Happy BTS army day इस खास आर्मी डे को मनाने के लिए क्यों आज एकजुट हैं दुनिया के करोड़ों लोग

एजेंसियां, दक्षिण कोरियाः भारत सहित दुनिया के करोड़ों लोगों के लिए नौ जून की तारीख बहुत खास है (Happy BTS army day)। यह वही दिन है जब बीटीएस बैंड और उनके प्रशसंकों को एक साथ जोड़ कर नया शब्द ईजाद किया गया था, जिसको कहा जाता है फैंडम बीटीएस आर्मी। (Happy BTS army day)

नामांकन रोकने के लिए महिला को पकड़ने में खींची साड़ी, कानून व्यवस्था का हुआ चीरहरण

फैंडम बीटीएस आर्मी को पहली बार आफिशियली लांच किया गया था

नौ जुलाई की तारीख बीटीएस और उसके प्रशंसकों के लिए एक खास दिन है। यह वह दिन है जब फैंडम बीटीएस आर्मी को पहली बार आफिशियली लांच किया गया था। फैंस और बैंड इस दिन को बीटीएस आर्मी डे के रूप में मनाते हैं। इस दिन बीटीएस बैंड के फैन एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं। जिसमें निशानी के तौर पर पर्पल हार्ट की इमोजी भेजी जाती है। इसके अलावा कोरियाई भाषा बोराहे बोला जाता है। (Happy BTS army day)

भारत के लोगों के लिए क्यों बहुत खास है कोरिया के ये लड़के

परमिशन टू डांस लांच किया गया

बीटीएस इस मौके को खास बनाने के लिए कोरियाई समय दोपहर एक बजे या भारतीय समय सुबह करीब 9ः30 बजे एक नया गाना लांच किया है। जिसको परमिशन टू डांस नाम से लांच किया गया है। जिसके पहले आधे घंटे में ही 80 लाख व्यू हो गए हैं। इस गाने की खास बात ये है कि कोविड 19 से उबरती दुनिया को दिखाया गया है। गाने में आखिर में करीब डेढ़ साल बाद बदले विश्व में किस तरह से मास्क उतारे जा रहे हैं उसको दिखाया गया है। (Happy BTS army day)

80 लाख लोगों ने इस वीडियो को देख डाला


लाखों लोगों ने सुबह इस गाने के इंतजार में यूट्यूब पर नजरें गड़ाए रहे और गाने को स्ट्रीम किया। जम कर लाइक और कमेंट केवल आधे घंटे में ही 80 लाख लोगों ने इस वीडियो को देख डाला और बीटीएस आर्मी का एम है कि व्यू को शाम तक 1 करोड़ 10 लाख तक पहुंचा दिया जाए। (Happy BTS army day)

खनन में खुला भ्रष्टाचार का बड़ा खेल, चार अफसरों का निलंबन

क्या है बीटीएस ग्रुप


वी, जोंगकुक, जिमिन, जिन, शुगा, आरएम, जे होप इन सात कोरियाई युवाओं की जोड़ी इन दिनों पूरी दुनिया पर छाई है। इनके गीतों और डांस के करोड़ों दीवाने हैं। करीब आठ साल पुराना ये बैंड है। अधिकृत तौर पर दुनिया में करीब नौ करोड़ फैन होने का अनुमान है। ये वे फैन हैं जो आर्मी के तौर पर रजिस्टर्ड हैं। बाकी संख्या करीब 30 करोड़ तक होने की संभावना हैै। (Happy BTS army day)

2 Comments on "Happy BTS army day इस खास आर्मी डे को मनाने के लिए क्यों आज एकजुट हैं दुनिया के करोड़ों लोग"

  1. Sakshi Singh | July 9, 2021 at 10:51 am | Reply

    30 crore nhi…1000 crore+ armys hain! Borahae💜

    #StanBtsForButterLife

  2. Bts is the best … They are my inspiration … Love you bts love you army … Borahae💜💜💜💜

Leave a comment

Your email address will not be published.


*