पूर्व राज्य मंत्री का रक्षाबंधन पर संदेश नारी सम्मान के लिए जाति धर्म से ऊपर उठकर आगे आएं

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े व्यापारी नेताओं में से एक औऱ पूर्व राज्य मंत्री नटवर गोयल को रक्षा सूत्र बांधने के लिए रक्षाबंधन के मौके पर अनेक बालिकाएं उनके कार्यालय पहुंची. जाति धर्म के बंधनों से ऊपर उठकर नटवर गोयल को अनेक मुस्लिम युवतियों ने भी राखी बांधी. इस मौके पर व्यापारी नेता ने संदेश दिया है कि इन लड़कियों की तरह सभी को रक्षाबंधन के मौके पर जाति धर्म को भूल जाना चाहिए. यह एक ऐसा मौका है जब किन्ही परिवारों में अगर कोई मनमुटाव भी होता है तोराखी के बहाने वह भी समाप्त हो जाता है.इसलिए रक्षाबंधन का संदेश है भेदभाव और मनमुटाव को मिटा कर नारी सम्मान के लिए आगे आएं.

नटवर गोयल ने अपने एक अन्य बयान में कहा है कि उत्तर प्रदेश में पिछले साढ़े छह साल में कानून व्यवस्था का राज कायम हुआ है. अपराधी उत्तर प्रदेश छोड़कर जा रहे हैं. कारोबार का बेहतर माहौल लगातार बनता जा रहा है. इज ऑफ डूइंग बिजनेस में उत्तर प्रदेश का सूचकांक लगातार ऊंचा होता जा रहा है. जिससे व्यापारियों के लिए बेहतर माहौल बनता जा रहा है. इसके बावजूद कुछ छुटभइए अपराधी और ब्लैकमेलर कारवाइयों पर मुकदमे का दबाव बनाकर उनका लगातार परेशान करते हैं. छोटे-छोटे मामलों की रिपोर्ट दर्ज कर देते हैं जिससे व्यापारियों को बेवजह प्रताड़ना का सामना करना पड़ता है. इसके बावजूद हमारी पूरी कोशिश रहती है कि ऐसे लोगों से व्यापारियों को बचाया जा सके. मगर आप मुख्यमंत्री के आदेश ने पूरी स्थिति को बदल दिया है. निश्चित तौर पर हम इसके जरिए मुख्यमंत्री के सहयोग का आभार व्यक्त करेंगे.

Be the first to comment on "पूर्व राज्य मंत्री का रक्षाबंधन पर संदेश नारी सम्मान के लिए जाति धर्म से ऊपर उठकर आगे आएं"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*