एनटी न्यूज, लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना के घटते प्रभाव को देखते हुए अब बहुत जल्द ही शनिवार और रविवार की बंदी को समाप्त किया जा सकता है (Weekend corona curfew in UP )। इसके अलावा नाइट कफ्र्यू भी समाप्त किए जाने की तैयारी की जा रही है। प्रदेश में अब कोरोना के मामले में बहुत तेजी से कम हो रहे हैं। कारोबार और अन्य काम पटरी पर आ रहे हैं। ऐसे में रविवार और शनिवार की बंदी को भी समाप्त करने की तैयारी चल रही है। (Weekend corona curfew in UP )
अगर होगा केवल एक ही बच्चा तो मुफ्त होगी पढ़ाई सरकारी नौकरी करने वालों को मिलेंगे दो इंक्रीमेंट
प्रदेश पूरी तरह से खुलेगा
इन दोनों दिनों पर लोगों की छुट्टी होने की वजह से व्यापार अधिक होता है, ऐसे में आर्थिक गतिविधियों को पूरी तरह से पटरी पर लाने के लिए सरकार अब बंदी को समाप्त करने का विचार कर रही है। यही नाइट Lockdown के साथ भी किया जाएगा। जिससे प्रदेश पूरी तरह से खुलेगा और सबकुछ सामान्य हो जाएगा। इस महीने के तीसरे या 4 सप्ताह तक हर हाल में बंदी समाप्त हो जाएगी। (Weekend corona curfew in UP)
एक्टिव मामले 03 लाख 10 हजार से घटकर 1700 से कम
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि 30 अप्रैल के एक्टिव मामले 03 लाख 10 हजार से घटकर 1700 से कम हो गये । इसी तरह प्रतिदिन आने वाले कोविड के मामले 23 अप्रैल के 38 हजार से घटकर 100 से भी कम हो गई है। 97 हजार ग्रामीण पंचायतों में पांच मई से एक विशेष अभियान चलाकर, जिसमें 80 हजार निगरानी समितियां घर-घर जाकर सर्वेक्षण कर रही हैं। प्रदेश की 23 करोड़ जनता में से लगभग 17.23 करोड़ लोगों तक स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुच कर उनका हालचाल जाना है। कई जिलों में रोजाना नए मरीजों की संख्या शून्य हो चुकी है। इसलिए अब शनिवार और रविवार की बंदी को समाप्त करने की तैयारी की जा रही है। (Weekend corona curfew in UP )
शनिवार और रविवार की बंदी से बहुत अधिक प्रभावित हो रहा
शासकीय सूत्रों ने बताया कि इस माह के तीसरे या चैथे सप्ताह में पूरे सप्ताह से शहरों को खोल दिया जाएगा। जबकि रात के Lockdown को भी अगले महीने से समाप्त कर के प्रदेश को पूरी तरह से निर्बाध किया जाएगा। जिससे कारोबारियों को काफी राहत मिलेगी। यही नहीं पयर्टन उद्योग को भी राहत मिलेगी। जो कि शनिवार और रविवार की बंदी से बहुत अधिक प्रभावित हो रहा है। (Weekend corona curfew in UP )
13 साल का वह नन्हा संघी 53 साल में संघर्ष और दृढ़ता से बना देश का रक्षामंत्री और आज है उसका जन्मदिन
बहुत जल्द नहीं, बकरीद बाद खत्म होगा वीकेंड लॉकडाउन