लखनऊ : उत्तर प्रदेश में व्यापारियों के खिलाफ मुकदमों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महत्वपूर्ण आदेश पर व्यापारी संगठनों ने खुशी जाहिर की है. उत्तर प्रदेश के बड़े व्यापारी नेता और पूर्व राज्य मंत्री नटवर गोयल ने अपने एक बयान में कहा है कि मुख्यमंत्री का यह फैसला व्यापारियों के लिए बहुत ही उत्साह जनक है. इससे उत्तर प्रदेश में व्यापार का माहौल और बेहतर होगा. उन्होंने कहा कि आमतौर से व्यापारी ब्लैक मेलर से बहुत परेशान रहते थे जो एफ आई आर का दबाव बनाकर कारोबारी का दोहन किया करते थे इसके अलावा उनका व्यापार में नुकसान और मानसिक प्रताड़ना का भी सामना करना पड़ता था. मगर अब एफ आई आर से पहले गंभीर विवेचना के आदेश ने कारोबारी के लिए बड़ी राहत का एहसास कर दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनको यह बड़ी सौगात दे दी है. (ease of doing business in Uttar Pradesh)
नटवर गोयल ने अपने बयान में कहा है कि उत्तर प्रदेश में पिछले साढ़े छह साल में कानून व्यवस्था का राज कायम हुआ है. अपराधी उत्तर प्रदेश छोड़कर जा रहे हैं. कारोबार का बेहतर माहौल लगातार बनता जा रहा है. इज ऑफ डूइंग बिजनेस में उत्तर प्रदेश का सूचकांक लगातार ऊंचा होता जा रहा है. जिससे व्यापारियों के लिए बेहतर माहौल बनता जा रहा है. इसके बावजूद कुछ छुटभइए अपराधी और ब्लैकमेलर कारवाइयों पर मुकदमे का दबाव बनाकर उनका लगातार परेशान करते हैं. छोटे-छोटे मामलों की रिपोर्ट दर्ज कर देते हैं जिससे व्यापारियों को बेवजह प्रताड़ना का सामना करना पड़ता है. इसके बावजूद हमारी पूरी कोशिश रहती है कि ऐसे लोगों से व्यापारियों को बचाया जा सके. मगर आप मुख्यमंत्री के आदेश ने पूरी स्थिति को बदल दिया है. निश्चित तौर पर हम इसके जरिए मुख्यमंत्री के सहयोग का आभार व्यक्त करेंगे. (ease of doing business in Uttar Pradesh)
वैश्यों में यूपी के सबसे बड़े नेता नटवर गोयल ने जन्मदिन पर लिया समाज के लिए संघर्ष का संकल्प
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के ऐसे ही फसलों की वजह से व्यापारी इन दोनों आराम से अपना कारोबार कर रहे हैं. निश्चित तौर पर आगामी चुनाव में व्यापारियों का पूरा वर्ग भारतीय जनता पार्टी के साथ जुटेगा. मुख्यमंत्री ने विवेचना का आदेश करके उन पुलिस अधिकारियों पर भी लगाम लगा दी है जो कि व्यापारियों को परेशान करने वाले दलालों के साथ कभी-कभी खड़े हो जाया करते थे. जबकि ईमानदार पुलिस अधिकारियों के लिए यह आदेश बेहतरीन है. हम सभी व्यापारियों की ओर से उत्तर प्रदेश सरकार और खास तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का करबद्ध धन्यवाद करते हैं.
Be the first to comment on "सीएम योगी के आदेश ने कारोबारियों को ब्लैकमेलरों से सुरक्षित किया : नटवर गोयल"