विराट ने बताया भगवान इसलिए जिताएंगे भारत को विश्व कप

लखनऊ: य़ह ईश्वर का इशारा है कि भारत 20 साल पुराने दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदल दे. 2003 में जो कुछ कंगारू टीम के साथ हुआ था लगभग वही सब भारत की टीम के साथ 2023 के विश्व कप में होता हुआ नजर आ रहा है. ऊपर वाला इतने इशारे दे रहा है यकीन करना मुश्किल है कि भारतीय टीम के साथ में रविवार को अहमदाबाद में कोई दुर्भाग्य हो सकता है. पूरी कायनात मिलकर भारत को विश्व विजेता बनने में जुटी हुई है. यह देखने वाली बात होगी भारत की टीम किस तरह से ऑस्ट्रेलिया को उनकी ही दवा से दुरुस्त करके वापस उनके देश भेज देगी. भारत के हाथ में होगी वह चमचमाती ट्रॉफी जिसका इंतजार देशवासियों को पिछले 12 साल से है. जब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी ने भारत में श्रीलंका को हराकर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विश्व विजेता होने का गौरव प्राप्त किया था. स्टार स्पोर्ट्स को हाल में दिए गए एक इंटरव्यू में विराट कोहली ने माना है कि पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ 83 रन की पारी में ईश्वर की शक्ति का योगदान था. केवल विराट कोहली ही नहीं भारतीय टीम के अनेक खिलाड़ी इन दोनों मंदिरों में बहुत दर्शन कर चुके हैं जिसका सीधा असर टीम की परफॉर्मेंस पर भी नजर आ रहा है. (cricket world cup final CWC 2023)

जनवरी में नरेंद्र मोदी देश को समर्पित करेंगे श्री राम मंदिर

देखिए कुदरत कर रही है कितने इशारे

2003 में जो ऑस्ट्रेलिया के साथ हुआ इस बार भारत के साथ हो रहा है.
दक्षिण अफ्रीका में 2003 में खेले गए विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान जितने सहयोग ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए थे. लगभग वह सारे सहयोग भारत के साथ हो रहे हैं. उदाहरण के तौर पर उसे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया लीग राउंड में अपने सारे मुकाबले आसानी से जीते थे. ठीक वैसे ही भारतीय टीम ने भी लीग चरण में अपने सारे मुकाबले बहुत आसानी के साथ जीत लिए. उस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मुकाबला भारत से हुआ था और ऑस्ट्रेलिया में अपने लीग मुकाबले में भारत को हराया था. 2023 में भारत का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है (cricket world cup final CWC 2023). जबकि लीग मुकाबले में भारत-ऑस्ट्रेलिया से हार गया था. तब भी लीग मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मैच खेला गया था. इस बार भी पहले ही मैच खेला गया. (cricket world cup final CWC 2023)

ऊपर वाले के चमत्कार पर भरोसा करने लगे हैं विराट कोहली

कभी अपने आप को एक पूजा पाठ न करने वाला व्यक्ति ना बताने वाले विराट कोहली 2018 से 21 के बीच लगातार असफलताओं के बाद पत्नी अनुष्का शर्मा की प्रेरणा से ईश्वर की शरण में पहुंच गए. वह कैंची धाम गए. मथुरा में प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम पहुंचकर आशीर्वाद लिया. उन्होंने महाकालेश्वर के दर्शन करके अनुष्ठान किया. ऐसे ही ना जाने कितने मंदिरों तक पहुंचाने के बाद विराट कोहली का सौभाग्य वापस लौटा और शानदार प्रदर्शन करने लगे नतीजा यह है कि इस विश्व कप में हुए तमाम रिकार्ड तोड़कर सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं. 700 से अधिक रन बनाकर उन्होंने न केवल सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा है बल्कि एक विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स को दिए गए इंटरव्यू कोहली ने कई अहम खुलासे किए.

पिछले साल छोटी दिवाली के मौके पर पाकिस्तान के खिलाफ t20 विश्व कप में खेली गई 83 रन की पारी को लेकर विराट कोहली ने स्पष्ट कहा है कि उसे पारी में उनका कोई क्रेडिट नहीं है. जब उन्होंने रउफ की दो गेंद पर लगातार दो छक्के मारे उन्हें नहीं पता वह छक्के कैसे लगे क्योंकि वह शॉट उन्होंने अपने जीवन में कभी नहीं खेले थे. विराट कोहली ने कहा कि निश्चित तौर पर वह किसी और जगह थे और क्या खेल रहे थे उन्हें कुछ नहीं पता. उन्होंने इस बात को माना कि उनके पीछे कोई आदर्श शक्ति कोई सुपर पावर थी. इस मैच में नो बॉल के बाद भी एक फ्री हिट पर गेंद स्टंप पर लगकर तीन रंग के ले गई थी. विराट कोहली ने कहा कि वह गेंद वहीं रुक सकती थी. वह कैसे पहुंच गई तीन रन के लिए इसमें निश्चित तौर पर कोई अन्य शक्ति कम कर रही थी. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह से ईश्वर भी भारत को विश्व कप विजेता बनने के लिए खिलाड़ियों के साथ खड़ा होता नजर रहा. (cricket world cup final CWC 2023)

Be the first to comment on "विराट ने बताया भगवान इसलिए जिताएंगे भारत को विश्व कप"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*