पंचायत चुनाव से पहले गांवों में फैल रहा कोरोना, यकीन न हो तो लखनऊ के आंकड़ों पर गौर फरमाए

एनटी न्‍यूज, लखनऊः गांवों में कोरोना फैल रहा है. पंचायत चुनाव में केवल तीन दिन का समय बचा है और ग्रामीण अंचल अब कोरोना से प्रभावित नजर आने लगा है. मगर पिछले सात दिन में ग्रामीण इलाकों में सरकारी आंकड़ों दर्ज कोरोना संक्रमण के केस कई गुना बढ़ गए हैं. जबकि अभी टेस्टिंग रेट बहुत कम है. मगर गांव गांव  में लोग बुखार ग्रस्‍त हैं. न तो इलाज है और न ही जांच. ये बात दीगर है कि पंचायत चुनाव की तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है. जिससे जब शहर के कर्मचारी गांव पहुंचेंगे तो कोरोना का कहर और भी बढ़ेगा.

कोरोना से मर चुके व्यक्ति का शव लेने अस्पताल पहुंचे परिजन तो उसने आवाज लगाईं- सुनो मैं यहाँ हूँ

दोगुने से लेकर 10 गुने तक बढ़ गए ग्रामीण इलाकों में मरीज

लखनऊ के ग्रामीण इलाकों में पिछले सात दिन में दोगुने से लेकर10 गुने तक मरीज बढ़ गए हैं. पहले जहां दहाई अंकों में संक्रमित सामने आ रहे थे तो अब उनकी तादाद बहुत बढ़ रही है. ये तब है जब गांवों में लोग ये कह रहे हैं कि वहां कोरोना नहीं है. मास्‍क और शारीरिक दूरी के मानकों का पालन भी नहीं हो रहा है. लोग जांच भी बहुत कम कराने आ रहे हैं. इसके बावजूद बहुत तेजी से मरीज ग्रामीण इलाकों में बढ़ रहे हैं. इटौंजा, बख्‍शी का तालाब, सरोजनी नगर, चिनहट, गोसाईगंज, मलिहाबाद,काकोरी और माल इलाकों में बहुत अधिक मरीज बढ़ते जा रहे हैं.

मरीजों की लगातार चीख-पुकार के बाद लखनऊ में राजनाथ सिंह बनवाने जा रहे हैं दो नये कोविड हॉस्पिटल

19 को हैं लखनऊ में पंचायत चुनाव, आठ लाख मतदाता देंगे वोट

लखनऊ में पंचायत चुनावों में हजारों कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है.19 को पंचायत चुनाव होगा. पंचायत क्षेत्र में करीब आठ लाख मतदाता है. जिनमें से करीब पांच से छह लाख मतदाताओं के मतदान केंद्रों पर आने की संभावना है, ऐसे में कोरोना पंचायत चुनाव के बाद और अधिक खतरनाक होने की आशंका है.

इस तरह से बदल रहा गांवों में कोरोना का रंग

स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र     नौ अप्रैल     16 अप्रैल

सरोजनी नगर 110        291

बीकेटी          नौ            46

चिनहट         316            1014

गोसाईगंज    02              13

इटौंजा     07              29

काकोरी    18               29

एमएलगंज 05             56

Be the first to comment on "पंचायत चुनाव से पहले गांवों में फैल रहा कोरोना, यकीन न हो तो लखनऊ के आंकड़ों पर गौर फरमाए"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*