लखनऊ जिले के इस सांसद ने कहा, स्थगित किया जाए पंचायत चुनाव

एनटी न्यूज, लखनऊः मोहनलालगंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर ने कहा है कि लखनऊ में पंचायत चुनाव एक महीने के लिए स्थगित कर दिए जाए. ताकि मतदाताओं और कर्मचारियों की कोरोना से सुरक्षा हो सके. उन्होंने निर्वाचन आयोग से ये मांग उठाई है. पंचायत चुनाव को स्‍थगित करने को लेकर किए गए इस ट्वीट की हर ओर सराहना की जा रही है.

सरकार के पास अब आखिरी रास्‍ता संपूर्ण लॉकडाउन

निर्वाचन आयोग से मेरी अपील है लखनऊ में covid कंट्रोल से बाहर है, लखनऊ में कई हजार परिवार करोना की चपेट में बुरी तरह बर्बाद हो रहे हैं, श्मशान घाटों पर लाशों के ढेर लगे हुए हैं। चुनाव जरूरी नहीं है लेकिन लोगों की जान बचाना जरूरी है, इसलिए निर्वाचन आयोग को तत्काल संज्ञान में लेकर पंचायत के चुनाव को लखनऊ में निर्धारित मतदान की तिथि से 1 महीना आगे बढ़ा देना चाहिए, जान बचाना जरूरी है चुनाव कराना जरूरी नहीं है.

मुख्‍यमंत्री आवास पर अधिकारी निकले कोरोना संक्रमित, जानिये अब योगी ने क्‍या किया

कर्मचारी संगठनों ने इस संबंध में सांसद को धन्यवाद दिया है. नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्य,क्ष  आनंद वर्मा ने कहा कि सांसद मोहनलालगंज ने कर्मचारी हित एवं नागरिक हित में ये सुझाव दिया है, जिसका हम सब स्वागत करते हैं.

Be the first to comment on "लखनऊ जिले के इस सांसद ने कहा, स्थगित किया जाए पंचायत चुनाव"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*