पाकिस्‍तानी महिला के हनी ट्रैप में फंस कर देशद्रोही बना पूर्व सैनिक

गोधरा से पकड़ा गया आईएसआई का एजेंट

एनटी, न्यूज, लखनऊ :  पाकिस्‍तानी हनी ट्रैप में फंस कर पूर्व सैनिक व्‍यक्‍ति देशद्रोही बन गया. पा‍किस्‍तान की एक महिला के हनी ट्रैप  में फंस कर आरोपी ने न केवल सेना से जुड़े गोपनीय दस्‍तावेज लड़की को व्‍हाट्सएप्‍प पर उपलब्‍ध करवाए वहीं उसने इसके बदले में गुजरात के गोधरा में रहने वाले एक आईएसआई एजेंट से समय समय पर रुपये भी लेता रहा. इन दोनों आरोपियों को यूपी एटीएस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है.

यूपी एटीएस की ओर से शुक्रवार को प्रेस वार्ता में इस बात की जानकारी दी . उन्‍होंने बताया कि एटीएस को ये जानकारी मिली कि सौरभ शर्मा पुत्र ओमदत्‍त शर्मा गांव बिहुनी, थाना बहादुरगढ़ जिला हापुड़ का रहने वाला है. जिसके बारे में इंटेलीजेंस की सूचना थी कि वह पाकिस्‍तान की किसी महिला को व्‍हाट्सएप्‍प पर सूचनाएं देता था. इन सूचनाओं के बदले में समय समय पर गोधरा गुजरात का रहने वाला वाला आईएसआई एजेंट अनस गितैली से रुपया भी लेता था. एटीएस ने बताया कि अनस का बड़ा भाई इमरान को हैदराबाद एटीएस ने पाकिस्‍तान को गोपनीय सूचनाएं भेजने के आरोप में पहले ही गिरफ्तार किया गया है. एटीएस ने इन दोनों को देशद्रोह, गोपनीय शासकीय दस्‍तावेज लीक करने और देश के खिलाफ साजिश करने के आरोप में मुकदमा दायर कर के जेल भेजा है.

Be the first to comment on "पाकिस्‍तानी महिला के हनी ट्रैप में फंस कर देशद्रोही बना पूर्व सैनिक"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*