1000 भूखंड के मकड़जाल में उलझा गया शाइन सिटी

मोहनलालगंज गोसाईंगंज रोड पर स्थित ये कॉलोनी गांव हबुआपुर में है

शाइन सिटी की फर्जी कॉलोनी पर चला एलडीए का पीला पंजा

करीब 90 हजार वर्ग मीटर में ये कॉलोनी विकसित की गई

नागरिक ठिकाना, लखनऊ : एलडीए का पीला पंजा शुक्रवार को उप्र में जमीन के बड़े जालसाज शाइन सिटी की सॉलिटियर सिटी पर चला. जहां करीब 90 हजार वर्ग मीटर में ये कॉलोनी विकसित की गई थी, माना जा सकता है कि लगभग एक हजार भूखंड जिनकी कीमत अरबों रुपए होगी का घालमेल इस कॉलोनी के जरिये शाइन सिटी का बिल्‍डर करने जा रहे थे. आसिफ नसीम और राशिद नसीम ये दो नाम हैं जो इसी तरह से अरबों रुपए का खेल कर चुके हैं. फिलहाल एलडीए ने सॉलिटियर सिटी के अवैध निर्माणों को ध्‍वस्‍त कर दिया है.

मोहनलालगंज गोसाईंगंज रोड पर स्थित ये कॉलोनी गांव हबुआपुर में है. जहां प्‍लाटिंग की शुरुआत के बाद ही नोटिस जारी किए गए थे मगर कोई ध्‍यान नहीं दिया गया. जिसके बाद आगे भी बुकिंग की जाती रही. रेरा में शाइन सिटी के खिलाफ दर्जनों शिकायतें हैं. आखिरकार प्राधिकरण की टीम ने यहां अवैध निर्माण ध्‍वस्‍त कर दिए.

Be the first to comment on "1000 भूखंड के मकड़जाल में उलझा गया शाइन सिटी"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*