एनटी न्यूज, लखनऊः देश के रक्षामंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह का शनिवार को जन्मदिन है (Happy birthday Rajnath Singh)। केवल 13 साल की उम्र में ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ गए थे। उनकी उम्र शनिवार को 72 साल की उम्र हो गई। 57 साल की राजनीति करते हुए संघ का ये सामान्य कार्यकर्ता देश का रक्षामंत्री बन गया। प्रधानमंत्री बनने की संभावित रेस में भी राजनाथ सिंह शामिल रहे और अब भी भाजपा की राजनीति की कोर कमेटी में लखनऊ के सांसद शामिल हैं। उनके समर्थक उनको जन्मदिन पर याद कर रहे हैं। (Happy birthday Rajnath Singh)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे और कल्याण सिंह के शिक्षा मंत्री
2000 में वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने और 2001 और 2002 में हैदरगढ़ से दो बार विधायक चुने गए। बाद में मायावती उत्तर प्रदेश कीे मुख्यमंत्री बनीं। उन्होंने जेपी आंदोलन में 1970 के समय के लंबे समय से अपने जमीनी स्तर के प्रभाव के कारण लोगों के बीच एक छवि बनाई थी और कल्याण सिंह मंत्रालय में शिक्षा मंत्री भी थे। उस समय उत्तर प्रदेश में भाजपा के कई नेता भी थे, लेकिन जमीनी स्तर पर बहुत कम लोगों का समर्थन था। वह उस समय अटल बिहारी वाजपेयी के बहुत करीब थे और राज्य के लोगों के बीच उनकी बहुत साफ छवि थी। (Happy birthday Rajnath Singh)
जनवरी में नरेंद्र मोदी देश को समर्पित करेंगे श्री राम मंदिर
भौतिकी विज्ञान के रहे प्रोफेसर
10 जुलाई 1951 में वाराणसी में उनका जन्म हुआ था। छोटे से ग्राम भाभोरा में उनका जन्म हुआ था। साधारण किसान परिवार के राजनाथ गोरखपुर विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी में भौतिक शास्त्र में आचार्य रहे। 13 साल की आयु में संघ परिवार से जुड़े और मिर्जापुर में भौतिकी प्रवक्ता की नौकरी भी की। (Happy birthday Rajnath Singh)
सपा ने फिर खेला कांवड़ यात्रा में जातिवाद का खेल, चैनल से निकाले गए पूर्व पत्रकार का वीडियो आया काम
प्रधानमंत्री पद के रहे दावेदार
साल 2014 के आम चुनाव हों या 2019 के दोनों ही बार परिणाम आने से पहले इस बात को लेकर खुल कर चर्चा होती रही कि राजनाथ सिंह देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं। त्रिशंकु लोकसभा होने की दशा में मोदी के नाम पर सहमति नहीं बनती तो राजनाथ सिंह चेहरा हो सकते थे। (Happy birthday Rajnath Singh)
Be the first to comment on "राजनाथ सिंह : 13 साल का संघी बाद में बना फिजिक्स का अध्यापक औऱ अब देश का रक्षामंत्री"