जनवरी में नरेंद्र मोदी देश को समर्पित करेंगे श्री राम मंदिर

एनटी न्यूज़, लखनऊ : अयोध्या में तीव्र गति से श्री राम मंदिर का निर्माण कार्य किया जा रहा है. जनवरी 2024 से रामलला के दर्शन मंदिर के गर्भ गृह में शुरू हो जाएंगे. दिसंबर 2023 तक राम मंदिर के भूतल का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा जिसके बाद से दर्शन शुरू हो जाएंगे.(Ayodhya Sri Ram Mandir)

अयोध्या में रविवार को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से पत्रकारों को निर्माणाधीन क्षेत्र में दौरा कराया गया. जहां ना केवल उनको निर्माण की प्रगति से अवगत कराया गया बल्कि नया निर्माण दिखाया भी गया. लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड के इंजीनियर मंदिर को तेज गति से बना रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मकर संक्रांति के बाद 2024 में मंदिर का लोकार्पण करेंगे. यहां रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. (Ayodhya Sri Ram Mandir)

सपा ने फिर खेला कांवड़ यात्रा में जातिवाद का खेल, चैनल से निकाले गए पूर्व पत्रकार का वीडियो आया काम

फिलहाल अयोध्या में रोजाना लाखों लोग दर्शन करने के लिए आ रहे हैं. तेज गति से विकास किया जा रहा है. माना जा रहा है कि मंदिर निर्माण पूरा होने के बाद अयोध्या भारत के सबसे बड़े तीर्थ स्थल में तब्दील हो जाएगा. इसलिए यहां पर एयरपोर्ट का भी निर्माण अंतिम दौर में चल रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार भी अयोध्या के हर तरह के विकास को लेकर तेजी दिखा रही है. लखनऊ से गोरखपुर के हाईवे को सिक्स लेन किया जा रहा है. इसके साथ ही अयोध्या में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

राम जन्मभूमि स्थल का पत्रकारों को दौरा कराया गया

लखनऊ से सैकड़ों की संख्या में पत्रकार अयोध्या पहुंचे. यहां तीर्थ क्षेत्र के संयोजक और विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता चंपत राय ने पत्रकारों को रामजन्म भूमि संबंधित जरूरी जानकारियां दी. पत्रकारों को बताया गया कि जनवरी 2024 में किसी तिथि पर जन्मभूमि में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे. मंदिर के भूतल का निर्माण लगभग पूरा हो गया है. फिनिशिंग का काम जारी है. उन्होंने बताया कि मंदिर में भूतल पर दर्शन की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी. इसके अतिरिक्त परिसर को भव्य रूप दीया जाना जारी रखा जाएगा.

मंदिर को अपना पूर्ण स्वरूप प्राप्त करने में 2 साल का समय लग सकता है. मगर इस दौरान लोगों के दर्शन में कोई बाधा नहीं पड़ेगी. 2024 जनवरी के आयोजन के बाद आसानी से राम जन्मभूमि में दर्शन कर सकेंगे. (Ayodhya Sri Ram Mandir)

सूचना उपनिदेशक मुरलीधर ने बताया कि पत्रकारों द्वारा श्री राम जन्मभूमि में निर्माण कार्यों को देखा गया है. जनवरी माह के तृतीय सप्ताह में श्री राम लला मंदिर को राष्ट्र को माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा समर्पित किया जाएगा.

Be the first to comment on "जनवरी में नरेंद्र मोदी देश को समर्पित करेंगे श्री राम मंदिर"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*