ये किसान हैं भूमाफिया, लखनऊ में करा रहे अवैध निर्माण, आम लोगों को कर रहे परेशान

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण पर किसान नेता होने का दबाव डालकर कई भूमाफिया अवैध निर्माण कर रहे हैं. तारा सिंह बिष्ट जो कि भूमाफिया के तौर पर दर्ज है. उसका अवैध निर्माण गोमती नगर विस्तार में है. इसी तरह से दिलीप सिंह बाफिला ने भी खुद को समय-समय पर किसान नेता बताया है. वह भी भूमाफिया में दर्ज है और अवैध निर्माण करता है. राजू गुप्ता नाम के किसान नेता के भी कई अवैध निर्माण सामने आ चुके हैं. लखनऊ में सरोजिनीनगर तक इसी तरह से किसान नेताओं के नाम पर प्रॉपर्टी डीलर भी सक्रिय हो रहे हैं. किसान नेता के नाम पर जमकर गुंडागर्दी की जा रही है. (Illegal Construction of farmer leader)

मिशन ओलम्पिक गेम्स के लिए योगी सरकार ने झोंकी ताकत, बनेंगे 30 हजार नये खेल के मैदान

नेताओं के नाम पर हो रही गुंडई के चलते लखनऊ विकास प्राधिकरण की कई परियोजनाएं कई साल तक अटकी रही हैं. आवास विकास परिषद में भी वृंदावन योजना और अवध विहार योजना को किसान आंदोलन के नामh पर सालों रोका गया था. इसका परिणाम हुआ कि आवंटियों को कई साल की देरी से अपने प्लाटों पर कब्जा मिल सका. परियोजनाओं को रोकने के दौरान इन किसान नेताओं ने जमीन का धंधा भी शुरू कर दिया. सस्ती जमीन खरीदना औऱ उसे बेच कर मोटी कमाई करने का ट्रेंड भी चल पड़ा है. इसके बाद किसी जमीन पर अवैध निर्माण का धंधा भी इन किसान नेताओं ने शुरू कर दिया.

वृंदावन योजना से सरोजनीनगर, कुर्सी रोड से गोमतीनगर विस्तार, बक्शी का तालाब से सीतापुर रोड और ऐसे ही शहर के अलग-अलग इलाकों में किसान नेता अवैध निर्माण कर और करा रहे हैं और रोके जाने पर आंदोलन के नाम पर अराजकता फैलाई जाती है. अनेक अवैध निर्माण इन किसान नेताओं के नाम दर्ज हैं. गोमतीनगर विनयखंड में पत्रकार पुरम कॉलोनी के पास कुर्सी रोड पर किसानों की नेतागिरी करने वाले एक भूमाफिया का अवैध निर्माण चर्चा में रहा था. इसी तरह से तारा सिंह बिष्ट गोमतीनगर विस्तार में किसान नेतागिरी कर रहा है और अवैध निर्माण भी जारी है. (Illegal Construction of farmer leader)

लखनऊ विकास प्राधिकरण (लविप्रा) के उपाध्यक्ष डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने इस बारे में बताया कि हम गोमतीनगर विस्तार में अवैध निर्माण गिराएंगे. किसान आंदोलन के नाम पर कुछ लोगों ने व्यवधान जरूर डाला था. शासन स्तर पर इस अवैध निर्माण की सुनवाई होने के बाद हम अतिरिक्त पुलिस की मांग करके अवैध निर्माण को ढहा देंगे.

Be the first to comment on "ये किसान हैं भूमाफिया, लखनऊ में करा रहे अवैध निर्माण, आम लोगों को कर रहे परेशान"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*