लखनऊ लव जिहाद के आरोपित को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दबोचा, पैर में लगी गोली

लखनऊ : दुबग्गा में लव जिहाद के बाद युवती हत्याकांड मामले में हत्या के ईनामी आरोपित सूफ़ियान के पैर में लगी गोली. मुठभेड़ के बाद पुलिस गिरफ़्तार किया. लखनऊ पुलिस को आरोपित को दबोचने में सफलता मिली है. Love Jihad in Lucknow

बीते बुधवार को लखनऊ के दुबग्गा इलाके में लव जिहाद के आरोप में युवती की हत्या का मामला सामने आया था. जिसमें मुस्लिम युवक पर आरोप है कि वह एक हिंदू लड़की के पीछे पड़ा हुआ था. उस पर लगाता धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था. इन बातों को लेकर हुए मतभेद के बाद उसने बरावन कला में एक बिल्डिंग की चौथी मंजिल से पीड़िता को फेंककर मौत के घाट उतार दिया.

मिले शिवपाल अखिलेश क्या खत्म होगा समाजवादी परिवार का क्लेश

चार मंजिला इमारत से दिया धक्का

लखनऊ पुलिस का इस बारे में बयान है कि हमें सूचना मिली थी कि बसंतकुंज की डूडा कॉलोनी में एक पड़ोसी युवक सुफियान ने एक लड़की को चार मंजिला इमारत से धक्का देकर नीचे गिराया है. दोनों पड़ोसी आपस में परिचित हैं. लगभग 1.5 वर्ष से सुफियान मृतका से दोस्ती करने की कोशिश कर रहा था. दोनों परिवारों को इसकी जानकारी थी और उन्होंने अपने बच्चों को समझाया भी था. घटना से कुछ दिन पहले सुफियान ने मृतका को एक की-पैड वाला फोन दिया था. यह बात जब मृतका के अभिभावकों को पता चली तो वह सुफियान के घर गए और वहां आपस में बहस हुई. इस बीच मृतका ऊपर की तरफ भागी और सुफियान भी उसके पीछे गया. कुछ देर बाद मृतका की नीचे गिरने की आवाज़ आई. मृतका को ट्रॉमा सेंटर ले गए जहां उसे मृत घोषित किया. सुफियान भी वहां गया था लेकिन मृत्यु की बात सुनकर वह वहां से भाग गया. Love Jihad in Lucknow

योगी का फैसला, सौर ऊर्जा के जरिए 22000 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा

मां की तहरीर पर मामला दर्ज़मृतका की मां ने लिखित तहरीर दी है जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। वादी पक्ष की ओर से धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया गया था.

Be the first to comment on "लखनऊ लव जिहाद के आरोपित को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दबोचा, पैर में लगी गोली"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*