किस तारीख को होंगे आपके जिले में चुनाव, देखें यहां

एनटी न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जैसे की परंपरा है पश्चिम उत्तर प्रदेश से चुनाव की शुरुआत एक बार फिर से होगी । चुनाव धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए 2 चरण में पश्चिम में होंगे इसके बाद में अवध क्षेत्र में पहुंचेंगे और 23 फरवरी को लखनऊ में चुनाव होगा। लखनऊ में चुनाव चौथे चरण में होगा यह हमेशा से होता रहा है । इसके बाद में चुनाव की या गाड़ी पूर्वांचल की ओर बढ़ेगी। (UP election dates districtwise)

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 — जिलेवार मतदान के चरण और तिथियां

फेज 1 (10 फरवरी): शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा और अलीगढ़।

फेज 2 (14 फरवरी): सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर।

फेज 3 (20 फरवरी): कासगंज, हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर।

फेज 4 (23 फरवरी): पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा।

चरण 5 (27 फरवरी): श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, चित्रकूट और प्रयागराज।

फेज 6 (3 मार्च): बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, अंबेडकर नगर, गोरखपुर, देवरिया और बलिया।

फेज 7 (7 मार्च): आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, चंदौली और सोनभद्र।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने आज गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड, पंजाब और उत्तर प्रदेश राज्यों में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग की तैयारियों की घोषणा की। (UP election dates districtwise)

सात चरणों में होंगे उ0प्र0 में चुनाव, मतगणना 10 मार्च को: चुनाव आयोग

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 10 फरवरी को, दूसरे चरण में 14 फरवरी को, तीसरे चरण में 20 फरवरी को, चौथे चरण में 23 फरवरी को, पांचवें चरण में 27 फरवरी को, छठे चरण में 3 मार्च को और सातवें चरण में 7 मार्च को चुनाव होगा। (UP election dates districtwise)

मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में 27 फरवरी, 3 मार्च को और पंजाब, उत्तराखंड और गोवा विधानसभा चुनाव के लिए एक ही चरण में 14 फरवरी को मतदान होंगे।

सभी पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना 10 मार्च को की जाएगी।

Be the first to comment on "किस तारीख को होंगे आपके जिले में चुनाव, देखें यहां"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*