भाजपा ने घोषित किए जिलाध्यक्ष, जानिये किसको कहां पर मिली जिम्मेदारी

मिशन 2022


एनटी न्यूज, लखनऊ: बीजेपी यूपी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने प्रदेश में युवा मोर्चा के जिलाध्यक्षों की घोषणा की है (New district president in UP BJYM) । लखनऊ जिलाध्यक्ष की जिम्मेंदारी मानवेन्द्र सिंह को सौंपी गई है। (New district president in UP BJYM)

भाजयुमो में लखनऊ जिलाध्यक्ष की जिम्मेंदारी मानवेन्द्र सिंह को सौंपी गई


बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी धनंजय शुक्ला ने बताया कि लखनऊ महानगर में मानवेंद्र सिंह को युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है।  रायबरेली में निखिल पांडेय, उन्नाव में बाला राव गुप्ता, सीतापुर में सचिन मिश्रा, हरदोई में आकाश सिंह, अयोध्या महानगर में रवि शर्मा, अयोध्या जिला में सुनील मिश्रा, बहराइच में बृजेश पांडेय, लखीमपुर में राम पांडेय, बलरामपुर में संदीप वर्मा व गोंडा में दीपक गुप्ता को युवा मोर्चा का जिला अध्यक्ष घोषित किया गया है। (New district president in UP BJYM)

हिंदूओं को मुसलमान बनाने के लिए पाकिस्तान ने की 28 करोड रुपये की मदद, ऐसे खुला राज़

भाजपा की युवा ब्रिगेड घोषित किए गए जिलाध्यक्ष

 कानपुर क्षेत्र में औरैया में मोनू सेंगर, फतेहपुर में मधुराज विश्वकर्मा, कन्नौज में अभिमन्यु सिंह महोबा में संदीप तिवारी झांसी महानगर में अमित सिंह जादौन, झांसी जिला में नेहिल सिंघई, ललितपुर में नितेश संज्ञा, हमीरपुर में आकाश तिवारी, जालौन में अमिय त्रिपाठी उर्फ लकी, चित्रकूट में विकास मिश्रा को जिला अध्यक्ष बनाया गया है. गोरखपुर महानगर में सत्यार्थ मिश्रा, बलिया में अश्वनी सिंह, महाराजगंज में अभिषेक मिश्रा, कुशीनगर में देवेंद्र प्रताप सिंह, आजमगढ़ में निखिल राय, लालगंज में नीरज तिवारी, सिद्धार्थनगर में गौरव मिश्रा, मऊ में हेमंत राय, देवरिया में प्रवीण प्रताप मल्ल को युवा मोर्चा का जिलाध्यक्ष घोषित किया गया है।

रामपुर में ऋषभ ठाकुर

रामपुर में ऋषभ ठाकुर, मुरादाबाद जिला में अरुण कुमार शर्मा, मुरादाबाद महानगर में अभिषेक चौबे, अमरोहा में शुभम चौधरी, बिजनौर में रॉबिन चौधरी, मेरठ जिला में मोहन गुर्जर, हापुड़ में दीपक भाटी, बुलंदशहर में दिवाकर सिंह व मुजफ्फरनगर में कार्तिक काकरान को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। (New district president in UP BJYM)

Be the first to comment on "भाजपा ने घोषित किए जिलाध्यक्ष, जानिये किसको कहां पर मिली जिम्मेदारी"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*