12 आईफोन सहित 27 महंगे फोन लेकर किया सफर, जहाज से उतरते ही धरा गया

एनटी न्यूज, लखनऊ। दुबई से लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचे यात्री के पास 27 महंगे मोबाइल फोन बरामद किए गए (27 expensive mobile phones were recovered from the passenger) । जिनमें 15 आई फोन, 12 प्रो मोबाइल फोन, तम्बाकू के 560 पाउच के साथ साथ 10 लेडीज सूट शामिल थे। बरामद किए हुए सामान की कीमत 20 लाख रुपये आंकी जा रही है। (27 expensive mobile phones were recovered from the passenger)

लखनऊ में एयरपोर्ट कस्टम यूनिट को मिली बड़ी सफलता

फ्लाइट संख्या 6 ई 8457 से यह यात्री लखनऊ पहुंचा था। कस्टम विभाग की उप आयुक्त निहारिका ने बताया की इस यात्री को प्रोफाइलिंग के आधार पर रोका गया और पाया गया की वो कई बार विदेश की यात्रा कर चुका है। उस यात्री के बैग पर भी एक्सरे जांच के दौरान क्रॉस मार्क लगा हुआ था। (27 expensive mobile phones were recovered from the passenger)

ताश की गड्डी की तरह फेटे गए यूपी में पुलिस अफसर, देखिये कौन अब कहाँ हुआ तैनात

बरामद किए गए फोन में से 12 आई फोन और 15 प्रो फोन


अधिकारियों ने बरामद सामान को सीमा शुल्क के प्रावधानों के तहत जब्त कर आगे की जांच जारी रखने के आदेश दिए। दुबई से लाए गए इस सामान की कीमत करीब 20 लाख है मगर भारतीय बाजार में यही माल लगभग 50 लाख रुपए तक की कीमत बिकने की संभावना व्यक्त की जा रही है। (27 expensive mobile phones were recovered from the passenger)

Be the first to comment on "12 आईफोन सहित 27 महंगे फोन लेकर किया सफर, जहाज से उतरते ही धरा गया"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*