20 करोड़ का Cyber ​​fraud मगर बरामद हुए केवल सवा लाख, जिनका रुपया गया वे अब भी खाली हाथ

एनटी न्यूज, लखनऊः झारखंड के जामतड़ा के बाद दुमका में भीCyber ​​fraud के बड़े उस्ताद पैदा हो गए हैं (Cyber ​​fraud of 20 crores but only 1.25 lakh recovered in Lucknow)। पिछले करीब छह साल में एसबीआई, पीएनबी और अन्य बैंकों के मोबाइल एप की कमियों का फायदा उठा कर करीब 20 करोड़ रुपये की ठगी कर चुके सायबर ठगों को लखनऊ पुलिस ने दबोचा है। मगर इनके पास से बरामदगी केवल सवा लाख रुपये की गई है। जबकि जिस पीड़ित की शिकायत पर इन ठगों को गिरफ्तार किया गया है, केवल उसके ही खाते से 53 लाख रुपये उड़ाए गए थे। (Cyber ​​fraud of 20 crores but only 1.25 lakh recovered in Lucknow)


हालिया रिटायर हुए बुजुर्ग थे निशाने पर


कुछ ही समय पहले सेवानिवृत्त हुए बुजुर्गों को ही इन सायबर अपराधियों ने निशाना बनाया था। उनसे बात कर के सबसे पहले उनका अकाउंट की जानकारी ली जाती थी और उसके बाद में ओटीपी मान कर नेट बैंकिंग जेनरेट कर लेते थे। इसके बाद खाते का सारा रुपया निकाल कर दूसरे खातों में ट्रांसफर किया जाता था। (Cyber ​​fraud of 20 crores but only 1.25 lakh recovered in Lucknow)

निर्दोष जानवरों के मारने के लिए बिछाए गए करंट ने ले ली दो इंसानों की जान

मजदूरों के खातों में लेते थे रुपये


ये रुपया लेने के लिए मजदूरों के खाते बनवाए गए थे। उनके खातों में रुपया ले लिया जाता था। बदले में कुछ धनराशि मजदूर को दी जाती थी। खाते की जानकारी जुटाने, काॅल करने और फिर नगद निकाल कर वितरण करने की अलग अलग जिम्मेदारियां अलग अलग लोगों पर थीं। (Cyber ​​fraud of 20 crores but only 1.25 lakh recovered in Lucknow)

इनको किया गिरफ्तार


विजय मंडल उर्फ प्रमोद मंडल, मनोज मंडल, राजेश कुमार मंडल, करन कुमार मंडल और जितेंद्र कुमार मंडल इनमें से चार दुमका के सरैया हाट और एक देवघर का रहने वाला है। (Cyber ​​fraud of 20 crores but only 1.25 lakh recovered in Lucknow)

जानिये आज लोकसभा में मोदी क्यों बोले, कुछ लोगों को अच्छे नहीं लग रहे नये मंत्री

पुलिस का हुआ गुडवर्क मगर पीड़ितों को क्या मिला


पुलिस का तो इस मामले में गुडवर्क हो गया मगर पीड़ितों को क्या मिला। अकेले लखनऊ के ही पीड़ित के 53 लाख रुपये गए थे। जबकि छह साल में इन आरोपितों ने पुलिस के ही मुताबिक 20 करोड़ की ठगी की थी। मगर बरामदगी केवल सवा करोड़ रुपये की ही की जा सकी है। (Cyber ​​fraud of 20 crores but only 1.25 lakh recovered in Lucknow)

टोक्यो ओलंपिक में कोविड से ये बेड बचाएंगे, सेक्स हुआ तो टूट जाएंगे

Be the first to comment on "20 करोड़ का Cyber ​​fraud मगर बरामद हुए केवल सवा लाख, जिनका रुपया गया वे अब भी खाली हाथ"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*