वाराणसी में मोदी का दिखा यूपी इलेक्शन वेरिएंट, योगी की तारीफ और विपक्ष को जम कर धोया

एनटी न्यूज, वाराणसीः अपने लोकसभा क्षेत्र में यूपी विधानसभा चुनाव होने से पहले पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी माॅड में नजर आए (Narendra Modi in Varanasi)। उन्होंने 2017 से पहले की सरकारों पर जम कर हमला बोलते हुए योगी आदित्यनाथ की सरकार की जम कर तारीफ की। मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों में उत्तर प्रदेश में बहू बेटियां सुरक्षित नहीं थीं। माफिया राज कायम था। भाई भतीजावाद और भ्रष्टाचार से यूपी को योगी जी निजात दिला रहे हैं। यहां विकास कार्यों की सूची इतनी लंबी है कि जल्द खत्म नहीं होगी। (Narendra Modi in Varanasi)

गोमती नगर में एलडीए से खरीदें मकान और दुकान, बहुत जल्द आ रही योजना


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वाराणसी में विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर रहे हैं। जिस दौरान वे विपक्ष पर पूरी तरह से हमलावर नजर आए। उन्होंने अपने भाषण का आगाज भोजपुरी संबोधन से किया और कहा कि भारत माता की जय, हर हर महादेव…
लंबे समय बाद, आप सब लोगन से सीधा मुलाकात का अवसर मिलल हौ, काशी के सभी लोगन के प्रणाम, हम समस्त लोग के दुख हरे वाले, भोलेनाथ, माता अन्नपूर्णा के चरण में भी शीश झुकावत हई। (Narendra Modi in Varanasi)

राजस्थान सरकार ने भी कर्मचारियों के डीए बढ़ोतरी को दी हरी झंडी, उत्तर प्रदेश में इस तारीख को होगा आदेश

योगी आदित्यनाथ की जमकर की तारीफ


मोदी ने कहा कि काशी और पूरे यूपी के विकास के इतने सारे कामों की चर्चा मैं इतनी देर से कर रहा हूँ, लेकिन ये लिस्ट इतनी लंबी है कि इतनी जल्दी खत्म नहीं होगी। जब समय का अभाव होता है तो मुझे भी कई बार सोचना पड़ता है कि यूपी के कौन से विकास कार्यों की चर्चा करूँ, कौन से कार्यों को छोड़ दूं। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि 2017 से पहले यूपी के लिए योजनाएँ नहीं आती थीं, पैसा नहीं भेजा जाता था,तब भी दिल्ली से इतने ही तेज प्रयास होते थ। लेकिन तब लखनऊ में उनमें रोड़ा लग जाता था। योगी जी आज खुद कड़ी मेहनत कर रहे हैं। विपक्ष पर हमला मोदी ने आगे कहा कि यूूपी में सरकार आज भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से नहीं विकासवाद से चल रही है। इसीलिए, आज यूपी में जनता की योजनाओं का लाभ सीधा जनता को मिल रहा है। (Narendra Modi in Varanasi)

विधानसभा चुनाव से छह महीने पहले उत्तर प्रदेश की सियासत में गर्मी भरेंगे नरेंद्र मोदी

यूपी में आज हालात बदल चुके हैं


इसीलिए,आज यूपी में नए-नए उद्योगों का निवेश हो रहा है, रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। आज यूपी में कानून का राज है। माफियाराज और आतंकवाद, जो कभी बेकाबू हो रहे थे, उन पर अब कानून का शिकंजा है। बहनों-बेटियों की सुरक्षा को लेकर माँ-बाप हमेशा जिस तरह डर और आशंकाओं में जीते थे, वो स्थिति भी बदली है। (Narendra Modi in Varanasi)

परियोजनाएं जिनका आज पीएम लोकार्पण शिलान्यास करेंगे

रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर-186 करोड़ दृ गोदौलिया मल्टीलेबल पार्किंग-19.55 करोड़

पुरानी सीवर लाइन का सीआइपीपी लाइनिंग जीर्णोद्धार-21.09 करोड़ (Narendra Modi in Varanasi)

वाराणसी शहर में सीवर जीर्णोद्धार कार्य-8.12 करोड़

चार पार्को का सौंदरीकरण- 4.45 करोड़

बीएचयू में 100 बेड एमसीएच विंग- 45.50 करोड़

चार स्कूल एवं कालेज में तीन महिला छात्रावास, क्लास व लैब-5.79 करोड़

गंगा नदी में पर्यटन विकास के लिए दो रो-रो वेसल्स संचालन- 22 करोड़

राजघाट से अस्सी तक क्रूज जलयान का संचालन-10.72 करोड़ (Narendra Modi in Varanasi)

84 घाटों पर सूचना पट्ट का स्थापन कार्य- 5.08
पंडित दीनदयाल जिला अस्पताल पांडेयपुर में 50 बेड करोड़ एमसीएच विंग- 17.39 करोड़

रामेश्वर में पर्यटन विकास का कार्य 8 करोड़

बीएचयू में रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ आफ थैल्मोलाजी का निर्माण 29.63 करोड़

पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के 33.91 किमी मार्ग का चैड़ीकरण एवम सौंदर्यीकरण -62.04 करोड़

श्री लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय रामनगर में आवासीय भवन का निर्माण -11.97 करोड़

वाराणसी-गाजीपुर मार्ग 03 लेन उपरिगामी सेतु- 50.17 करोड़

14 विभिन्न अस्पतालों तथा स्वास्थ्य केंद्रों में पीएसए ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट -11 करोड़

श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन अंतर्गत दो पेयजल परियोजना 7.72 करोड़

पीएसए आक्सीजन जनरेशन- 11 करोड़ दृ राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन योजनान्तर्गत 2 पेयजल परियोजना 4.83 करोड़

बीएचयू में 80 टीचर रेजिडेंशियल फ्लैट का निर्माण- 46.71 करोड़ (Narendra Modi in Varanasi)

Be the first to comment on "वाराणसी में मोदी का दिखा यूपी इलेक्शन वेरिएंट, योगी की तारीफ और विपक्ष को जम कर धोया"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*