विधानसभा चुनाव से छह महीने पहले उत्तर प्रदेश की सियासत में गर्मी भरेंगे नरेंद्र मोदी

योगी आदित्यनाथ

एनटी न्यूज, लखनऊः विधानसभा चुनाव में अब करीब छह महीने का समय बचा हुआ है, ऐसे में गुरुवार से उत्तर प्रदेश की सियासत में गर्मी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भरेंगे (Narendra Modi will ingrate projects in Varanasi ) । वैसे तो मौका वाराणसी में विभिन्न विकास परियोजना के उद्घाटन और शिलान्यास का मौका है। मगर वास्तविकता में ये भारतीय जनता पार्टी के चुनावी अभियान का आगाज होगा। जिससे प्रदेश में चुनाव की एक धारा तय होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निश्चित तौर पर भाजपा के चुनावी अभियान की टोन जरुर तय कर देंगे। (Narendra Modi will ingrate projects in Varanasi )

क्राइम रिपोर्टर से एडिटर बने इस पत्रकार की सड़क हादसे में मौत, मीडिया जगत में शोक


इस तरह से होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम

सुबह 11 बजे 1500 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास । (Narendra Modi will inaugurate projects in Varanasi )
दोपहर 12ः15 बजे इंटरनेशनल आपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर रुद्राक्ष का उद्घाटन (Narendra Modi will inaugurate projects in Varanasi )
दोपहर 2ः00 बजे, बीएचयू के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग का निरीक्षण। (Narendra Modi will inaugurate projects in Varanasi )

संदिग्ध आंतकी को गिरफ्तार करने जब पहुंची एटीएस, वहां लोगों ने पत्रकारों के साथ किया ये सुलूक, देखिये वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण होगा अहम


अपने संसदीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री के इन कार्यक्रमों के दौरान होने वाले कार्यक्रमों में मोदी का संबोधन अहम होंगे। जिनके राजनैतिक कोणों पर सियासी पंडितों की नजर होगी और कई दिनों तक इन बयानों के राजनैतिक मायने निकाले जाते रहेंगे। अपनी विकास योजनाओं के बारे में पीएम बताएंगे तो आगे के भाजपा के अभियान के संकेत भी इस दौरान तय होंगे। (Narendra Modi will inaugurate projects in Varanasi)

केंद्रीय कर्मचारियों के फ्रीज भत्ते सरकार ने खोले, कैबिनेट से मिली मंजूरी

Be the first to comment on "विधानसभा चुनाव से छह महीने पहले उत्तर प्रदेश की सियासत में गर्मी भरेंगे नरेंद्र मोदी"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*