सैकड़ों एलडीए के कर्मचारियों के लिए अब वैक्‍सीन लगवाना होगा आसान, जानिये कैसे

एलडीए में कोरोना

एनटी न्‍यूज, लखनऊः वैक्‍सीनेशन को लेकर आपाधापी के माहौल के बीच अच्‍छी खबर लखनऊ विकास प्राधिकरण के कार्मिकों के लिए है. एलडीए के सभी कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा, जबकि उनके परिवारीजन रीजन जिनकेी उम्र 45 साल से अधिक होगी उनको भी कोविड वैक्‍सीन 24 मई से एलडीए में लगाए जाने वाले कैंप में लगाई जाएगी.

हाईकोर्ट ने कहा था दो लाख एंबुलेंस की व्‍यवस्‍था यूपी के गांवों के लिए हो, सुप्रीम कोर्ट ने कहा संभव नहीं

प्राधिकरण के करीब 15 कर्मचारियों की मौत कोविड 19 से हो गई थी. जबकि कर्मचारियों के लिए पहली डोज लगाने का इंतजाम चौपड़ अस्‍पताल में करीब दो महीने पहले किया गया था मगर फिर भी कर्मचारियों पर संक्रमण की मार पड़ी थी. एक बार फिर से कर्मचारियों को बचाने के लिए टीकाकरण का शिविर लगाया जाएगा.

संसद में फूट-फूट कर क्यों रोये थे योगी आदित्यनाथ, आज पीएम मोदी ने बताया वो पूरा वाकया

गोमती नगर स्थित एलडीए आफिस के बारादरी हॉल में कैंप लगाया जाएगा. सुबह 11 बजे से ये कैंप शुरू होगा. जिसमें कर्मचारियों का टीकाकरण होगा. जिसको लेकर स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से हामी भी कर दी गई है. उपाध्‍यक्ष और जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के प्रयासों से ये शिविर लगाया जा रहा है.

24 मई के बाद 12 घंटे सोमवार से शुक्रवार तक रहेगी बंदी में छूट, सरकार कर सकती है फैसला

Be the first to comment on "सैकड़ों एलडीए के कर्मचारियों के लिए अब वैक्‍सीन लगवाना होगा आसान, जानिये कैसे"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*