चार तक आठवीं तक के सभी स्‍कूल बंद, वैक्‍सीन लगवाने के दिन पर सरकारी और निजी कर्मचारियों को मिलेगी छुट्टी

शराब माफिया

एनटी न्‍यूज, लखनऊः कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आठवीं तक के सभी सरकारी व निजी स्‍कूलों को चार अप्रैल तक बंद करने का एलान किया है. इसके साथ ही उन्‍होंने आदेश दिया है कि जो भी सरकारी कर्मचारी कोविड का टीका लगवाना चाहता है उसको एक दिन का वैतनिक अवकाश स्‍वीकृत किया जाए.जिन कक्षाओं के लिए स्‍कूलों को खोला जाएगा,वहां कोविड प्रोटोकॉल का सख्‍ती से पालन किया जाए.

कोविड के बढ़ते केसों को लेकर आठवीं तक के स्‍कूलों में अभी कक्षाएं नहीं लगेंगी. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने ये आदेश मंगलवार को किया है.

देवां शरीफ से लौटते जायरीनों के साथ लखनऊ-कानपुर हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस और कार की टक्‍कर दो की मौत

मुख्‍यमंत्री के कुछ अन्‍य आदेश

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी समितियों को सक्रिय किया जाए.

काटेक्‍ट ट्रेसिंगको प्रभावी ढंग से लागू किया जाए.

वैक्‍सीन लगवाने वाले सरकारी और निजी कर्मचारियों को एक दिन की छुट्टी दी जाए.

कोविड अस्‍पतालों को पूरी क्षमता से चालू किया जाए. चिकित्‍सालयों की संख्‍या में बढ़ोतरी भी की जाए.

सार्वजनिक कार्यक्रमों में शारीरिक दूरी और मास्‍क को अनिवार्य किया जाए.

उत्‍तर प्रदेश के 75 जिलों में जितने कोरोना पॉजेटिव उसके आधे लखनऊ में

Be the first to comment on "चार तक आठवीं तक के सभी स्‍कूल बंद, वैक्‍सीन लगवाने के दिन पर सरकारी और निजी कर्मचारियों को मिलेगी छुट्टी"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*