गंदे बर्तनों को धोने और झाड़ू पोछा से छुटकारा पाकर कौन जाना चाह रहा विधानसभा

कलिता माझी एक घरों में काम करने वाली महिला जिसको भाजपा ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टिकट

एनटी न्‍यूज, लखनऊः लोगों के घरों में घरेलू कार्यों में सहयोग करने वाली कलिता माझी ने कभी सोचा नहीं होगा कि किसी राजनैतिक दल के लिए थोड़ा बहुत योगदान कर के वे उस मुकाम पर पहुंच जाएंगी, जहां पहुंचान किसी भी राजनैतिक कार्यकर्ता का सपना होता है.  भाजपा ने पश्चिम बंगाल चुनाव में आशाग्राम विधानसभा सीट से कलिता माझी को टिकट दिया है. कलिता निम्‍न आय वर्ग से हैं और उनके पति प्‍लंबर हैं. उनका सपना है कि अगर वो चुनाव जीतीं तो सबसे ज्‍यादा काम शिक्षा को लेकर करेंगी. उनका मानना है कि शिक्षा के जरिये गरीबी को दूर किया जा सकता है.

जानिये, आर्य समाज मंदिर कैसे बन गए लव जेहाद का जरिया

टिकट मिलने से पहले भी करती थीं भाजपा का काम

कलिता माझी टिकट मिलने से पहले भी बीजेपी के चुनाव प्रचार में लगी थीं और प्रचार पर जाने से पहले उन्हें कई घरों में काम निपटाना होता था. जिसके बाद वे प्रचार के लिए जाती थीं.वह अब खुद ही उम्‍मीदवार बन गई हैं और उन्‍होंने अब प्रचार करने के लिए जहां जहां वे काम करती हैं, वहां से छुट्टी ली है. कलिता कहती हैं कि घर के कमजोर आर्थिक हालात की वजह से वह ज्यादा पढ़-लिख नहीं पाईं. इसलिए अगर वह चुनाव जीतेंगी तो गरीब बच्चों को पढ़ाई के अवसर देने के लिए हर संभव कोशिश करेंगी. माझी बीजेपी की ओर से पिछले पंचायत चुनाव भी लड़ा था. उसका एक बेटा है. जिसका नाम पार्थ माझी और वह आठवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा है. उनके माता-पिता का घर मंगकोट के काशमनगर में है। कलिता के परिवार में सात बहनें और एक भाई है.

दीदी पर हमला या हल्ला : अब सामने आएगा सच कि ममता बनर्जी की टांग कैसे टूटी

Be the first to comment on "गंदे बर्तनों को धोने और झाड़ू पोछा से छुटकारा पाकर कौन जाना चाह रहा विधानसभा"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*