अल कायदा के हमले का था डर, दिल्‍ली में हुआ बम विस्‍फोट

किसानों की ट्रैक्‍टर रैली के दो दिन बाद इजराइली दूतावास के पास विस्‍फोट

एनटी न्‍यूज, नई दिल्‍लीः अब्‍दुल कलाम रोड स्थित इजराइली दूतावास के पास शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे कम इंटेंसिटी का कार धमाका हुआ है. जिससे आसपास के इलाके में दहशत तारी हो गई. लोगों ने इस विस्‍फोट की जानकारी दिल्‍ली पुलिस को दी. पुलिस ने तत्‍काल पूरा इलाका घेर लिया और मौके पर बम निरोधक दस्‍ता और स्‍पेशल सेल की टीम पहुंच गई. जिसके बाद इलाके में बम निरोधक दस्‍ते ने काम शुरू कर दिया. इससे पहले साल 2021 में भी इजारइली दूतावास को निशाने बनाने की कोशिश आतंकवादियों ने की थी.

किसानों की ट्रैक्‍टर रैली के दौरान 26 जनवरी को हजारों लोग दिल्‍ली के भीतर घुसे थे. दिल्‍ली पुलिस ने भी अलकायदा और खालिस्‍तानी संगठनों को लेकर आशंका जताई थी कि वे दिल्‍ली में कोई आतंकी हमला कर सकते हैं. जिसके बाद में हुए इस हमले को लेकर एनएआईए की टीम भी जांच करना शुरू कर दी है.

Be the first to comment on "अल कायदा के हमले का था डर, दिल्‍ली में हुआ बम विस्‍फोट"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*